रक्तदान, रक्तदानवीर कर्ण सम्मान सराहनीय कार्य: राजेश प्रसाद मिश्र
मिस्टर व मिस रक्तदाता चुने गये
लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया
7 महिलाओं एवं 14 पुरूषों ने रक्तदान
बैतूल । 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज व जिला चिकित्सालय बैतूल द्वारा संस्थाओं को दानवीर कर्ण सम्मान से रक्तदान हेतु सम्मानित किया गया। स्व रामशंकर मालवीय भाईजी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक अलकेश आर्य, सिविल सर्जन डब्लु नागले, डॉ अशोक बारंगा, प्रेमशंकर मालवीय द्वारा भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात समाज के सतीष चन्द्र मालवीय द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट किये गये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि रक्तदान, रक्तदानवीर कर्ण सम्मान सराहनीय कार्य है, रक्तदाताओं की हमें सरहाना करनी चाहिए। उन्होने डॉ प्रमोद मालवीय की विशेष मांग पर ब्लड बैंक हेतु ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर की व्यवस्था हेतु 10 लाख की सौगात दी। ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर से रक्त को एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे एक यूनिट ब्लड तीन मरीजों के काम आ सकता है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ब्लड बैंक को हर संभव मदद की जाएगी, ताकी कोई भी मरीज रक्त के लिए परेशान ना हो पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने कहा कि खून से तड़पते मरीजों के लिए पत्रिका ब्लड डोनर संजीवनी साबित होगी, महज फोन करने पर ही रक्त प्राप्त हो सकेगा। समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को छूने का अहसास देता है , यह एक ऐसा अनुभव है जिसे कोई भी शब्द परिभाषित नहीं कर सकता हैं, रक्त दान अपने आप को बाहर खोजने का सशक्त माध्यम है।
ये संस्थाएं हुई सम्मानित
रक्तदान की ज्योत जगाने वाली जिन संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा वे है जैन स्नातक बैतूल, एसबीआई बैंक बैतूल गंज, विश्व हिन्दु परिषद, हिन्दू हेल्प लाईन आमला, पंजीबी सेवा समिति आमला, गौरी पुत्र गणेश उत्सव समिति बैतूल, श्री गणेश उत्सव समिति बैतूल, संत निरंकारी मंडल आमला, मां शारदा सहायता समिति बैतूल, गायत्री परिवार बैतूल बाजार, मरही माता मंदिर सेवा समिति, यूथ कांगे्रस शोभापुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा शोभापुर, यूथ क्लब झल्लार, शहीद किसान संघर्ष समिति मुलताई, ओरिएंटल कंपनी मिलानपुर, सांई सेवा समिति बैतूल, डेरा सच्चा सौदा आमला, नारी शक्ति संगठन आमला, एमपीईबी सारनी, कुर्मी महार समाज रानीपुर, नरेन्द्राचार्य भक्त सेवा मंडल बैतूल, एचडीएफसी बैंक गंज, सांई समिति विवेकानंद वार्ड बैतूल शिवशक्ति मंडल जौलखेड़ा, महिन्द्र फायनेंस सदर, आर्यंस गु्रप भैंसदेही, भारतीय जनता युवा मोर्चा चोपना, युवा कांग्रेस शाहपुर, नेशनल लॉज टिकारी समिति, बालाजी इंन्जीनियरिंग कॉलेज बैतल, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल, बजरंग दल बैतूल, जय बाबा अमरनाथ सेवा समिति बैतू, प्लाऊंड फैक्ट्री समिति बैतूल।
पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर बैतूल ब्लड डायरेक्ट्री धूम्रपान नहीं रक्तदान कीजिए का विमोचन जिला कलेक्टर बैतूल एवं विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस डायरेक्ट्री में 800 नये रक्तदाताओं के नाम मोबाईल नंबर, ब्लड ग्रुप, ब्लड की संपूर्ण जानकारी रक्तदान संस्थाएं के नाम दिये गये है।
मिस्टर व मिस रक्तदाता चुने गये
जिला चयन समिति द्वारा मिस रक्तदाता का अवार्ड सीमा मिश्रा बैतूल एवं मिस्टर रक्तदाता बैतूल का अवार्ड शैलेन्द्र बिहारिया को जिला कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।
लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया
रक्तदान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने के लिए 72 बार रक्तदान कर चुके मनीष दिक्षीत एवं 103 बार रक्तदान कर चुके सतीष पारख को जिला कलेक्टर एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। अपनी सेवा काल में अच्छी सेवा के लिए डॉ अनूप त्रिवेदी को भी लाईफ टाईम अचीमेंट अवार्ड सिविल सर्जन डॉ डब्लु नागले द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा अकील अहमद, बीआर पवांर, प्रकाश मालवीय, पिंकी भाटिया, रोहित मिश्रा, किशोर गुगनानी, नितेश मालवीय को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद मालवीय, प्रो यशपाल मालवीय, प्रकाश मालवीय, नेमीचंद मालवीय, सतीष चन्द्र मालवीय, गौरी बालापुरे, अकील अहमद, निर्देश मदरेले, रामेश्वर नागले आदि उपस्थित थे।
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान दिवस के अवसर पर बिन्दु केके मालवीय, सिंधु आर्य, प्रमीला मालवीय, नीलू मालवीय, आकांक्षा मालवीय, अर्चना आर्य, वंदना देशमुख, अलकेश आर्य, विवेक मालवीय, आलोक मालवीय, हेमंत गुगनानी, राजु मानकर, पिंकी भाटिया, महेश पुंडे, राहुल इंदौरकर, विपुल मलिक, दशरथ धुर्वे,प्रकाश शिंदे, प्रकाश मालवीय,नेमीचंद मालवीय, अंकुश मालवीय, राजेश हर्षुले,डैनी गौर ने रक्तदान किया।