शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं होना चाहिए:डागा
बैतूल । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्या गोदावरी बापट ने एक गरिमामय समारोह में न्यू पब्लिक स्कूल कालापाठा का विशाल नये भवन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम पूर्व विधायक विनोद डागा, श्रीमति निर्मला डागा, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, शिवपाल, राकेश पात्रीकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुश्री बापट ने कहा कि इस स्कूल को उन्होने एक पौधों के रूप में लोकार्पण किया था, उसने आज वटवृक्ष का रूप ले किया है। उन्होने कहा कि इस स्कूल से मिलने वाली संस्कारित शिक्षा का लाभ यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को मिलेगा।
विनोद डागा ने कहा कि आज जिले में बदलते परिवेश के कारण शिक्षा संस्थाओं ने भी स्वरूप बदला है,शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इसी कड़ी में न्यू भारती पब्लिक स्कूल भवन में बेहतर सुविधा के साथ शिक्षण का सराहनीय संकल्प लिया है। प्राचार्या अलका भार्गव ने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्कूल में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुये बताया कि यह स्कूल लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। विद्यालय शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों के प्ले रूम तथा बीमार होने की अवस्था में बच्चों के लिए सिक रूम को सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जो वर्तमान में उच्च पदों पर पदस्थ है वे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पूर्व शिक्षिका अंबिका भार्गव तथा आभार शैलेन्द्र नाथ भार्गव ने व्यक्त किया।