सामजिक, आर्थिक द्रष्टि से पिछड़े लोगों के लिए समितियां सामने आएं:हेमंत खंडेलवाल
बैतूल । अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन अंबिका समाज कल्याण समिति बैतूल के तत्वाधान में तीन माह से संचालित नि:शुल्क शिविर सीखो और कमाओ संपन्न हुआ। कार्यक्रम बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष कादर शाह, ज्ञानेश पटने के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर हेमंत खंडेलवाल द्वारा बच्चों को बैग,कैप, पेन, कॉपी आदि वितरित की। इस अवसर पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वे हमेशा से इस तरह के सकारात्मक पहल के पक्षधर रहें है, ऐसी संस्थाओं को चाहिए की भविष्य में और भी चुन-चुन कर सामजिक, आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों के लिए सामने आए। श्री खंडेलवाल ने बच्चों को इस क्षेत्र से जुड़ी किसी भी तरह की सहायता का आश्वासन दिया। कादर शाह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय बहुत पिछड़़ा हुुआ है, यह समय की मांग है कि कम्प्यूटर जैसी तकनीकों को अपनाकर स्वयं को आर्थिक एवं आधुनिक परिपेक्ष में सबल किया जाए। समिति हितेश पवांर ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर में 65 बच्चों को बेसिक के पश्चात टेली एकाऊंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। आज के समय में वित्तिय लेखों में टेली जैसे साफ्टवेयर रोजगारोन्मुखी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवीन पंवार, मिलन राठौर, जाग्रति बिसेन्द्रे, प्रीति पंडाग्रे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अलवीरा अंजुम ने एवं आभार अजीम खान ने व्यक्त किया।