रमाकांत जोशी अध्यक्ष, डॉ एसबी हसन सचिव बने
बैतूल । प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ भोपाल के प्रांताध्यक्ष प्रो कैलाश त्यागी द्वारा संघ के संविधान की धारा (12) एवं (13) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बैतूल जिले की कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें बैतूल जिला ईकाई में अध्यक्ष डॉ रमाकांत जोशी, सचिव डॉ एसबी हसन, कोषाध्यक्ष डॉ सुखदेव डोंगरे, उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती अनिता सोनी, सह सचिव प्रो महादेव वागदे्र को मनोनीत किया गया है। पदाधिकारियों की नियुक्ति पर प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले,प्रो आरजी वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा,डॉ महेन्द्र गिरी , डॉ पीके मिश्रा, डॉ एमके मेहता,डॉ खेमराज मगरदे, प्रो अशोक दबाड़े, डॉ राकेश तिवारी, प्रो सलील दुबे, प्रो अशोक कदवाने, डॉ जीपी साहू,आशीष गुप्ता, प्रो एकनाथ निरापुरे, डॉ यशपाल मालवीय, डॉ विजेता चौबे, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ पल्लवी दुबे, प्रो अर्चना सोनारे, डॉ प्रगति डोंगरे, डॉ कमलेश अहिरवार, डॉ मलखान सिंह चौहान, डॉ विद्या चौधरी, निलीमा पीटर, डॉ शोभना जैन, प्रो जीआर डोंगरे, प्रो देवेन्द्र दवंडे, प्रो सरोज पाटील, डॉ वर्षा खुराना, ने बधाई प्रेषित की है।