5 से 20 वर्ष के 120 कलाकरों द्वारा 10 गु्रप और 10 सोलो डांस की दी जाएगी प्रस्तुति
डांस रिहर्सल करवाने के लिए कोरियोग्राफर नागपुर से आये
बैतूल । लोक संस्कृति समिति एवं इंडियन डांस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में बिग डांस शो 2014 बैतूल का टेलेंट शो का भव्य आयोजन आज 22 जून रविवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह एक्सीलेंस स्कूल बैतूल में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधिक्षक सुधीर लाड एवं आदित्य शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष मोहम्मद सलामुद्दीन ने बताया कि समिति द्वारा विगत 20 वर्षो से बैतूल जिले के कलाकारो की प्रतिभा को उभारने के कार्य एवं प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करने का कार्य निरंतर और सफलतापूर्वक किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में बैतूल का टेलेन्ट शो के माध्यम से 5 से 20 वर्ष के 120 कलाकरों द्वारा 10 गु्रप और 10 सोलो डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। 120 कलाकारों की प्रतिभा को मांजने का कार्य नागपुर से आए कोरियोग्राफर राहुल मेश्राम, दुर्गेश मड़ावी एवं बैतूल के मुख्तयार अली (लल्लु) द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का कांसेप्ट पुराने और नए नृत्य के समावेश ओल्ड इज गोल्ड, न्यु इज बोल्ड पर आधारित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में एलएसएस गु्रप और आईडीजी गु्रप के सदस्य सदींप रागड़े, रमजान खान, आनंद शिंदे, नरेश पाल, बंडु लिखितकर, आशीष आर्य, अंकित सोनी, नौशाद अली, राजा कुरैशी, आदित्य भार्गव प्रयासरत हैं।