पदक्रम सूची में त्रुटी शीघ्र दुरूस्त करावें:उइके
बैतूल । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल के द्वारा आदेश क्रमांक स्थापना/2014/टीएच/1/2865 बैतूल दिनांक 12 जून 2014 के द्वारा स्नातक सहायक शिक्षक दिनांक 1 अप्रैल 2014 की स्थिति में अंतरिम पद क्रम सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। मप्र शिक्षक संघ भीमपुर ब्लाकाध्यक्ष रामचरण उइके ने अवगत कराया कि जिन कर्मचारियों को पदक्रम सूची एजुकेशन पोर्टल के अवलोकन पश्चात कोई आपत्ति होतो संबंधित अभिलेखों के साथ 15 दिवस के भीतर संकुल प्राचार्य के माध्यम से सहायक आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा देवें।निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। संलग्न पदक्रम सूची में बहुत कुछ सुधार की आवश्यकता है, जैसे सरल क्रमांक 243, समेकित वरिष्ठता सूची का क्रमांक 345, कर्मचारी का नाम रामनारायण उइके दर्ज है। इसके बदले वहां पर कर्मचारी का नाम रामचरण उइके दर्ज होना चाहिए। इसी तरह किसी कर्मचारी की जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि आदि में किसी प्रकार की त्रुटी हो तो शीघ्र ही सहायक आयुक्त के समक्ष संकुल प्राचार्य के माध्यम से दुरूस्त करवा ले।