नगाड़े संग डोल बाजे पर जगकर थिरके दर्शक
5 से 20 वर्ष के 120 कलाकरों द्वारा 10 गु्रप और 10 सोलो डांस की दी प्रस्तुति
बैतूल । लोक संस्कृति समिति एवं इंडियन डांस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में बिग डांस शो 2014 बैतूल का टेलेंट शो का भव्य आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागृह एक्सीलेंस स्कूल बैतूल में दर्शकों की भारी संख्या के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधिक्षक सुधीर लाड, बैतूल टीआई मदन मोहन समर भाजपा युवा नेता आदित्य शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागदे्र, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान, वरिष्ठ चित्रकार नूरूल लतीफ कुरैशी, के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की की भव्यता इसी बात से मापी जा सकती थी की 5 से 20 वर्ष के 120 कलाकरों द्वारा 10 गु्रप और 10 सोलो डांस की प्रस्तुति दी गई जिसमें नागपुर से आए कोरियोग्राफर राहुल मेश्राम, दुर्गेश मड़ावी एवं बैतूल के मुख्तयार अली (लल्लु) द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने अपने जौहर दिखाये। कार्यक्रम में जहां एक ओर नये गीतों की प्रस्तुति दी जा रही थी वहीं जीना यहां मरना यहां जैसे पुराने लीजेन्ड्री गीतों को भी श्रद्धांजली दी गई। वहीं मुंबई से आये टीवी एंकर सुभाष जॉली ने मंच संचालन करते हुए फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री कर दर्शकों की वाही वाही लूटी। इंडियन डांस ग्रुप के प्रमुख मुख्तयार अली ने एक चतुरनार की विशेष प्रस्तुती को कलेक्टर एवं टीआई को समर्पित किया। लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष मोहम्मद सलामुद्दीन ने बताया कि समिति द्वारा विगत 20 वर्षो से बैतूल जिले के कलाकारो की प्रतिभा को उभारने के कार्य एवं प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करने का कार्य निरंतर और सफलतापूर्वक किया जाता रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एलएसएस गु्रप और आईडीजी गु्रप के सदस्य सदींप रागड़े, रमजान खान, आनंद शिंदे, नरेश पाल, बंडु लिखितकर, आशीष आर्य, अंकित सोनी, नौशाद अली, राजा कुरैशी, आदित्य भार्गव, सौरभ कुमार का सराहनीय योगदान रहा।