बैतूल। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े द्वारा प्रांताध्यक्ष प्रदीप सिंह के अनुमोदन पश्चात प्रांतीय संगठन महामंत्री गौरीशंकर दुबे की सहमति से आदिवासी विभाग प्रकोष्ठ जिला प्रमुख के पद पर शिशु कुमार पाल को नियुक्त किया गया।
नियुक्ति पश्चात शिशु कुमार पाल ने कहा आदिवासी विभाग के ब्लाकों की समस्याओं के लिए कर्मचारीगण प्रा शाला सिमोरी विकासखंड भीमपुर में दूरभाष क्रमांक 9406547093 से संपर्क कर सकते हैं। श्री पाल की नियुक्ति पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल राठौर, आनंद साहू, रमेश हारोड़े, सुलभ आर्य, दिलीप गीते, वीरेन्द्र धुर्वे,रामचरण उइके ने बधाई प्रेषित की है।