बैतूल । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में बसपा के जिलाध्यक्ष जीआर पटेल ने बताया कि देश पहले से ही बढ़ती हुई मंहगाई झेल रहा है साथ ही मप्र में किसानों, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय व अत्याचार हो रहें हैं। इन्ही मांगों एवं उनके निराकरण को लेकर उनके बहुजन समाज पार्टी ने यह ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव तिलकराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष यूडी चौकीकर, कोषाध्यक्ष एमआर काटोलकर,जिला महासचिव रमेश भूमरकर, सचिव भगवान झरबड़े, धनराज झरबड़े, सेवाराम पाटील, एचके पाटील,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साहू, हरीदास गुजरे, बिव्हिएफ संयोजक एमआर भारती आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें
एनडीए की मोदी सरकार द्वारा बढाये गये 14.20 प्रतिशत रेल किराये पर शीघ्र रोक लगाई जाये। केन्द्र सरकार द्वारा तेजी से बढ़ती खाद्य सामग्री आलू प्याज आदि पर अंकुश लगाया जाये। मप्र में हो रहे बलात्कार एवं दलितों पर बढ़ते अत्याचार जैसी घटनाओं पर गंभीरता घटनाओं पर सरकार ध्यान दे। प्रदेश में दो बार फसलों के नष्ट होने पर किसानों को राहत के नाम पर धोखा ना देकर उचित मुआवजा दिया जाए। मप्र में व्यापम घोटाले में भाजपा नेता की संलिप्तता, एवं बेगुनाह छात्र छात्राओं को एसटीएफ द्वारा आधी रात को गिरफ्तार कर अभिभावकों को प्रताडि़त एवं यातनायें ना कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। मप्र में बिजली कटौती एवं अनाप शनाप बिजली बिल पर अंकुश लगाया जाए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने का स्वरूप सरल किये जाने एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर 1950 की लगी बाध्यता को समाप्त कर प्रक्रिया आसान की जाए। बीपीएल राशन कार्ड में हो रही धांधली की उचित जांच हो।