बैतूल । जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के प्रधान कार्यालय में सहकारिता के युग पुरूष किसान नेता मप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुभाष यादव की प्रथम पुण्यतिथी सहकारिता के नायक की किसानों की उन्नती पर किये गये कार्यो को याद कर श्रद्धांजली अर्पित कर एवं फूल माला चढा कर मनाई गई। इस इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि सुभाष यादव न मप्र में सहकारिता के क्षेत्र में आम जनता की भागीदारी को सुनिश्चत किया था। मप्र एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष हेमंत वागदे्र ने कहा कि सुभाष यादव किसानों के हितेशी थे, उन्होने किसानों को उनका हक सहकारिता के माध्यम से दिलाया और मप्र मंत्री मंडल में लगभग सभी विभागों के मंत्री रहते हुए उन्होने मप्र को एक नई दिशा प्रदान की।
इसके पश्चात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरू शर्मा, नवनीत मालवीय, महामंत्री अनुराग मिश्रा, सोनू पाल, ब्रज पांडे, नीतू वर्मा, नगर अध्यक्ष राज कुमार दीवान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरूण गोठी, सुनील जेधे, राजेश गावंडे, राजा सोनी, ऋषि दीक्षित, शेलेश्वर गायकवाड़, सलाम भाई, अशोक नागले, सोमेश त्रिवेदी, ब्रज पांडे, मोहन मिश्रा, कदीर खान, नफीस खान, मानस सिकरवार, उमाशंकर दीवान, जमुना पंडागरे, हेमा चौहान, निर्मला सोनी, राजकुमार मालवी, शेलेन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्रा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दीवान ने किया आभार अनुराग मिश्रा ने व्यक्त किया।