बैतूल। जिला पटवारी संघ के तत्वाधान में कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पवांर ने बताया कि विगत कई माह से संघ पटवारियों की कई मांगों को उठाता रहा है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया। इसी के चलते आज पुन: ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, नेपाल मानकर, अनिल सावरकर, यशवंत वटके, संभागीय कोषाध्यक्ष श्री पवांर, जिला सहसचिव विवेक मालवी, जिला प्रचार मंत्री नंदकिशोर उईके, विष्णु पाटील, सुरेश मिश्रा, दिलीप देशमुख, दिलीप करोचे, राजिक अली, प्रहलाद वामनकर, राकेश देशमुख, कांता परते, श्रीमति सुशीला सिरसाम , मंजुला सोनी, संध्या शुक्ला, इन्द्रकुमार बोरवन, अनिल गंजाम, सदाशिव प्रधान, ईमरान खान, दिलीप गुजरे, सुरेश मिश्रा, कृष्ण कुमार चौरे आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन में उल्लेखित मांगें
जिले के पटवारियों को वेतन समय पर नहीं मिलता है, तहसील भैंसदेही के पटवारी दिलीप देशमुख का वेतन रोका है, उसे दिया जाये। छटवें वेतनमान की अंतिम किस्त मई 2014 में देय थी परन्तु आज दिनांक तक जिले के पटवारियों को अंतिम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान शीघ्र किया जाये। नियामानुसार समयमान वेतनमान का लाभ अभी तक नहीं मिला है, समस्त पात्र पटवारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए। मप्र सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र अनुसार प्रदेश के पटवारियों की हड़ताल अवधि 23 अगस्त से 5 सितम्बर 2011 एवं 20 मई 2013 से 12 जून 2013 तक 24 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान किये जाने के आदेश है। परन्तु आज दिनांक तक जिले की कुछ तहसीलों के पटवारियों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिया गया है। मप्र शासन द्वारा समय समय पर बढ़ाये गये डीए का एरियर भी जिले के पटवारियों को नहीं दिया गया है। पिछला बढ़ाया डीए का जनवरी से मार्च 2014 के बीच का एरियर भी अप्राप्त है। जिसे अति शीघ्र प्रदाय किया जाए, तहसील आमला के पटवारी स्व देवराव वामनकर के पुत्र की अनुकम्पा नियुक्ति की जावे एवं उनका पेंशन भुगतान आज दिनांक तक भी प्रांरभ नहीं हुआ है, पेंशन का भुगतान दिवंगत पटवारी के आश्रितों को अति शीघ्र किया जावे। तहसील मुलताई में पदस्थ पटवारी अंकुश राव धोटे एवं तहसील घोड़ाडोंगरी में पदस्थ पटवारी अनिल चौकीकर को बिना विभागीय जांच के निलम्बित किया गया है। दोनो पटवारियों को तत्काल बहाल किया जाए। जिले के समस्त पटवारियों की सीआर समय सीमा में लिखी जाए। तहसील मुलताई में पदस्थ महिला पटवारी रंजीता यदुवंशी के साथ सीमांकन करते समय भाजपा नेता द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इस संबंध में अभद्र व्यवहार करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावे।