बैतूल । विकासखंड भीमपुर के संकुल केन्द्र प्रभुढाना में 40 स्कूलों के शिक्षकों ने जमा होकर बच्चों को स्कूल चहले हम अभियान के अंतर्गत स्कूल तक लाने जन अंदोलन अभियान प्रांरभ किया। जिसके अंतर्गत ग्रामीण जन शिक्षक और वर्तमान में शाला में आने वाले बच्चे शाला नहीं आने वाले बच्चों को शाला में लाने का प्रयास करेंगे।
खेलों एवं गीतों से पहल
शाला नहीं आने वाले बच्चों को शाला में लाने एवं प्रेरित करने के लिए स्थानीय खेल एवं स्थानीय गीतों का प्रयोग किया जाएगा।
बच्चों के बनेंगे समूह
बच्चों के समूह बनाकर प्रत्येक समूह में ग्रुप लीडर एवं बच्चों को अपने अपने समूह के बच्चे लाने प्रयास किये जाएगें। शत प्रतिशत उपस्थिति वाले समूह को साप्ताहिक पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। 40 स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करने संकुल स्तर से टीम बनाई गई है।
अच्छे स्कूल को मिलेगा पुरस्कार
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत रैली, गीत, नाटक, मिट्टी के रंग कला प्रतियोगिता उपस्थिति बढाऩे नवाचार पर अच्छे स्कूलों को पुरस्कार दिया जाएगा। संकुल प्राचार्य रमेश बोरखडे एवं जनशिक्षक प्रीतमसिंग मरकाम ने बताया कि बच्चों को स्कूल लाने हर संभव प्रयास किये जाएगें। बच्चों को स्कूल लाने प्रतिदिन गतिविधिया की जा रही है। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया, सीमा आर्य, रानी खान, गरिमा पवांर, श्रीराम पाटनकर, मंगलमूर्ती पाटनकर ने स्कूलों में बच्चों को लाने नवाचार गतिविधियां भी बताई।