एमएल साहू नर्मदापुरम संभाग, डीडी उईके सागर संभाग प्रभारी नियुक्त
बैतूल । मप्र शिक्षक संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद दिल्ली महासंघ संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर, नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री हिम्मत सिंह जैन, कोषाध्यक्ष लच्छीराम इंगले के नेतृत्व में कमला नेहरू स्कूल परिसर भोपाल मेें एक दिवसीय प्रांतीय महासम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन, राज्य शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, राज्य मंत्री सामान्य प्रशासन विभाग लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक रामदत्त चक्रधर, स्थानीय विधायक पन्नालाल, रामकृष्ण की उपस्थिति में मप्र शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्वाचित प्रमाण पत्र महेन्द्र कपूर के द्वारा प्रदान किये गये। पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप सिंह का सम्मान फूलमाला पहनाकर प्रांताध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी। प्रदेश के शिक्षकों द्वारा ओम शब्द की ध्वनि के द्वारा कर्तव्यनिष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी से अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य की गरिमा कायम रखने की शपथ दिलाई। जिसे शिक्षकों द्वारा पूर्ण मन,कर्म एवं वचन से स्वीकार किया गया। प्रांताध्यक्ष द्वारा उठायी गयी समस्या हिम्मत सिंह जैन द्वारा शिक्षक संगठन की समन्वय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही, 20 से 30 वर्ष से कार्यरत सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की समस्या, केन्द्रीय वेतनमान की समस्या एवं अन्य समस्याओं पर स्कूली शिक्षा मंत्री श्री जैन, दीपक जोशी एवं लाल सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री आर्य ने आश्वासन दिया की लोक शिक्षण संचनालय से जानकारी प्राप्त कर पदोन्नति की समस्या पर मुख्यमंत्री महोदय से अभी चर्चा हुई जिसमें पदोन्नति की समस्या शीघ्र हल करने की बात कही। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह मां अपने बेटे को देखकर, किसान अपनी फसल को देखकर खुश होते हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक संघ के पदाधिकारी अपने संगठन के पुर्नगठन पर खुश हो रहें हैं। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह जैन एवं आभार उपाध्यक्ष आभा पांडे द्वारा व्यक्त किया गया। प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ एमएल साहू बैतूल को नर्मदापुरम संभाग प्रभारी, प्रदेश सचिव डीडी उईके को सागर संभाग का प्रभार सौंपा गया। 12 जुलाई को गुरूवंदन कार्यक्रम मनाने की वर्तमान पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये। इस कार्यक्रम में एमएल साहू, डीडी उईके, जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल राठौर, केसी पवांर, खेमसिंह उईके, सुरेन्द्र कनाठे, दिलीप राठौर, दिलीप गीते, अतुल शक्ला, बीआर ठाकरे, अशोक मानेकर, रमेश हारोड़े, विजय नरवरे, उत्तमराव ठाकरे, बीआर बाघमोड़े, गणेश मालवीय, रघुवर सोनी, पुंडलिक वागदे्र, राजेन्द्र साहू, नारायण नगदे, गुलाब कवरेती, आनंद कवड़े, जगदीश देशमुख,दीपक देशपांडे,बीएल मालवीय, महेन्द्र वर्मा, नरसिंह यादव, शंकर पांडे सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।