बैतूल । जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जेएच कॉलेज प्रांगण में उच्च शिक्षा ऋण शिविर कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन एवं डॉ सुभाष लव्हाले की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर संचालन में जिला लीड बैंक के प्रबंधक केके मजूमदार, सहायक प्रबंधक आनंद पाल ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। ऋण शिविर में 42 छात्रों ने अपना पजींयन कराया।
डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि ऋण पर ब्याज 10.25 प्रतिशत से 11 प्रतिशत तक विभिन्न बैंकों के बेस रेट के अनुसार अलग अलग लगेगा। यह ऋण शिविर छात्रों की आर्थिक सहायता के लिए लगाया जाता है एवं इस शिविर में 4 लाख तक का ऋण बिना किसी गारंटी के मिल सकेगा। इससे उपर के ऋण में कोलेटरल सिक्युरिटी देनी होगी। शिविर के संचालन में महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ डॉ धमेन्द्र कुमार, प्रो राजेश बघेल, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ गोपाल साहू, प्रो एकनाथ निरापुरे ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस शिविर में सेन्ट्रल बैंक कोठी बाजार, सेन्ट्रल बैंक गंज बैतूल, भारतीय स्टेट बैंक बैतूल, कारपोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, विजया बैंक, ओरियंटल बैंक, युको बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र,देना बैंक, सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण ने लिया हिस्सा। अगले माह जुलाई के अंतिम सप्ताह यह अगस्त के प्रथम सप्ताह में ऋण शिविर पुन: लगाया जाएगा।