बैतूल। महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी घोड़ाडोंगरी द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए निगरानी समिति के जिला चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने कहा कि महिलाएं जब तक अपने अधिकारों के प्रति सचेत एवं जागरूक नहीं होगी तब तक उन पर अत्याचार के साथ-साथ उनकी हर जगह उपेक्षा भी होते रहेगी। उपस्थित महिलाओं ने गरीबी रेखा में उनके कार्ड न बन पाने, केंद्रीय शासन के समग्र स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल पाने की बात सामने रखी।
बैठक में ब्लाक निगरानी चेयरमैन एवं जनपद सदस्य अशोक राठौर, कांग्रेस नेता मंजीत खनूजा, आदिवासी नेता दशरथ धुर्वे, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष पियूष गर्ग, नेशनल कांग्रेस बिगेड अध्यक्ष करण ललवानी, युवा नेता जानू खनूजा, बबलू महाले, दुर्गा प्रसाद मालवीय आदि भी उपस्थित थे।
बैठक में अगले माह युवतियों का एक विशाल कार्यक्रम करने पर भी विचार विमर्श हुआ साथ ही मडी चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताने का सभी ने संकल्प लिया। अंत में आभार महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा मालवीय ने व्यक्त किया।