बैतूल । जेएच कॉलेज में ऑनलाईन एडमीशन प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार शाम 6 बजे तक 35 प्रतिशत छात्रों ने एडमीशन प्राप्त किया। इस संबंध में डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि प्रथम वर्ष के एडमीशन के लिए प्रथम चक्र आज 5 जुलाई तक निर्धारित है एवं वरीयता के आधार पर छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसके बाद भी सीटें रिक्त रह जाती है तो दूसरे चरण में छात्र छात्राओं को एडमीशन के अवसर मिलेंगें। एडमिशन हेड डॉ खेमराज मगरदे, प्रोअशोक दबाड़े एवं डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि एडमीशन के पश्चात तत्काल फीस जमा कर अपने एडमिशन को सुनिश्चत करें। प्राचार्य श्री लव्हाले ने बताया कि छात्र छात्राएं एडमिशन के लिए प्रवेश अधिकारी बीकॉम के लिए महादेव वागदे्र, बीएससी प्रथम सेम डॉ बीडी नागले, बीएससी प्रथम सेम गणित एकनाथ निरापुरे, बीए प्रथम सेम डॉ विजेता चौबे एवं डॉ अनिता सोनी, बीएससी माईक्रोबॉयलोजी डॉ अल्का पांडे, बीएसएस बायो टेक्नालॉजी डॉ सुखदेव डोगंरे,बीबीए, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस, बीकॉम टैक्स प्रो जीआर राने, बीसी, बीसीए व बीएससी कम्प्यूटर के लिए डॉ दयानंद खासदेव से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही स्नात्तकोत्तर कक्षाओं की प्रवेश लिस्ट भी जारी की जा चुकी है।
किस कक्षा के लिए लिए कितनी सीटें
जेएच कॉलेज में केवल प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए छात्र छात्राएं आन लाईन एडमीशन पा सकते हैं। जिसके तहत निर्धारित सीमानुसार बीए 320 सीट, बीकॉम प्लेन 160 सीट, एप्लाईड इकोनोमिक्स 160, बीकॉम कराधान 80 सीट, बीएससी बायोलॉजी 160 सीट, बीएससी गणित 160 सीट, बीएससी कम्प्यूटर 80, बीएससी माईक्रो बायलॉजी 30, बीएससी बायोटेक 30 सीट, बीबीए 60 सीट, बीसीए 60 सीट