बैतूल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन- मध्यप्रदेश के आव्हान पर दिनांक 23 नवम्बर को पांचवे दिन भी बैतूल जिले के संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम रोजगार सहायकों का आदोंलन जारी रहा जिसका प्रभावी असर दिखाई दिया जिससे सारे प्रदेश में इस आंदोलन के कारण काम काज की स्थिति पूर्णतया ठप्प हो गई हैं संघ के अध्यक्ष विनय डोंगरे एवं रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष विकास अतुलकर ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण हेतु पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेष के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय गोपाल भार्गव को पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी मांगे एवं नियमितीकरण हेतु निवेदन किया गया है।
आज आन्दोलन के पांचवे दिन भारतीय मजदूर संघ ने भी अपने सैंकड़ो साथियों सहित इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है। संघ के जिला महामंत्री मधुकर साबले ने मुख्यमंत्री महोदयजी को कलेक्टर बैतूल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है जिसमें मनरेगा के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग की है।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आठनेर जनपद पंचायत के समस्त मनरेगा अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा बैतूल धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दी गई जिसमें भरतसिंह रघुवंषी, हितेष सोनी, विजय कुमार उईके, उपयंत्री ग्राम रोजगार सहायक के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू उपस्थित थे।
दिनांक 24 नवम्बर 2012 को प्रभातपट्टन के समस्त मनरेगा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम रोजगार सहायक धरना स्थल बैतूल पर उपस्थित रहेंगे।