संकुल प्राचार्य श्रीमति सिंगारे का विदाई समारोह संपन्न
शिक्षक स्वयं को जलाकर विद्याथिर्यों का जीवन प्रकाशमान करता है : ज्योति धुर्वे
बैतूल । जनशिक्षा केन्द्र एवं संकुल शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल द्वारा श्रीमति प्रकाश सिंगारे का विदाई समारोह का आयोजन सुभाष स्कूल परिसर में बैतूल सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे, सहायक संचालक शिक्षा अरूण इंगले, जिला मध्यान भोजन प्रभारी श्री श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आठोले, सुभाष उच्चतर माध्यमिक प्राचार्य श्रीमति बीना दिक्षित, प्रभारी प्राचार्य सुश्री वंदना तिवारी, बडोरा प्राचार्य श्रीमति खातरकर के मुख्य अतिथ्यि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथ्यिों एवं शाला स्टाफ द्वारा श्रीमति सिंगारे को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमति ज्योति धुर्वे ने कहा कि मैं भी कभी शिक्षिका हुआ करती थी, उस नाते बोल सकती हूं की शिक्षक स्वयं को जलाकर विद्याथिर्यों का जीवन प्रकाशमान करता है। श्रीमति धुर्वे ने कहा कि श्रीमति सिंगारे का कार्यकाल प्रेरणादायक रहा। जन शिक्षक नेमीचंद मालवीय ने श्रीमति सिंगारे के जीवन पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला श्री इंगले ने कहा श्रीमति सिंगारे का 41 वर्षो का कार्यकाल शिक्षा विभाग को गौरवांवित करने वाला रहा है, उन्होने अपनी अलग पहचान बनाई। डीडी उईके, वायआर पांसे, एमएल तूरिया, एससी हजारे, तनवीर खान, पराग खांडवे, एसएस अली सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन डीडी उईके द्वारा एवं आभार केके वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Betulcity.com