स्नात्तक स्तर पर 691 एवं स्नाकोत्तर स्तर पर 118 सीटे फुल
बैतूल । जेएच कॉलेज में प्रथम सेम के अब तक 809 प्रवेश हुए। जिनमें स्नात्तक स्तर पर 691 एवं स्नाकोत्तर स्तर के 118 विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित हो गये हैं। स्नात्तक स्तर पर 62 प्रतिशत एवं स्नाकोत्तर स्तर पर 25 विद्यार्थियों ने अपना स्थान सीट सुनिश्चित कर ली है। प्राचार्य सुभाष लव्हाले ने बताया कि आज दिनांक 7 जुलाई सोमवार को स्नातकोत्तर स्तर की रिच्वाईश फिलिंग जारी होगी परन्तु स्नाकोत्तर स्तर के प्रवेश शाम 5:30 तक महाविद्यालय में किये जाएगे। विदित हो कि महाविद्यालय में स्नात्तक की कुल 1300 सीटें हैं। जिसमें से कुल 1162 सीटों पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवंटन जारी हुआ है। स्नाकोत्तर स्तर की 505 सीटों में से 495 सीटों का आवंटन उच्च शिक्षा द्वारा किया जा चुका है। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि रविवार को भी जेएच कॉलेज के दोनो फीस कांऊटर खुले रहे ,प्रवेश प्रक्रिया दिन भर जारी रही एवं महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के प्रवेश अधिकारी दिनभर प्रवेश प्रक्रिया में सक्रिय रहे।

Betulcity.com