बैतूल । जिला क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज संगठन के तत्वाधान में समाज के बच्चों का प्रतिभा एवं कैरियर गाईडेंस शिविर का आयोजन कुनबी समाज भवन सदर बैतूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों का मप्र, मप्र में टॉप टेन में आए बच्चों के साथ अन्य परीक्षाओं में चयनित विशिष्ट 115 प्रतिभावान व्यक्तियों का प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मान किया व आगे बढने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागदे्र, उपाध्यक्ष नपाप सारनी भावना माकोड़े, जनपद पंचायत आठनेर उपाध्यक्ष भीमराव माकोड़े,मुख्य वक्ता डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग मप्र सूर्यभान धोटे एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एनडी महस्की, पार्षद हेमलता कुंभारे, पार्षद जमना पंडागरे के आतिथ्य में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लता राजू महस्की की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाज द्वारा अतिथियों को शिवाजी महाराज का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर देशमुख, लता महस्की एवं भावना माकोड़े ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी है, ग्रामीण अंचलों में जो प्रतिभाएं शिक्षा से वंचित हैं उन्हें आगे बढने की प्रेरणा देते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की बात कही। जिला क्षत्रिय लोन्हारी कुनबी समाज सेवा समिति द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के लिए 5 रूपये की राशि भेंट कर अनुकरणिय प्रयास किया है। इस अवसर पर एनडी महस्की एवं सूर्यभान धोटे ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बच्चों को समय समय पर कैरियर गाईडेंस दिया जाना चाहिए जिससे की वे आगे प्रगति कर सकें। इस अवसर छात्रों को कोर्सेस, प्रतियोगिताओं में भाग लेने अच्छी कोचिंग करने व अच्छे कॉलेज चुनने के विषय में बताते हुए बच्चों को लगन, निष्ठा, परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा दी। जितेन्द्र कापसे का राज्यस्तर पर किशोर वैज्ञानिक के लिए चयन होने पर समाज द्वारा उनका विशेष सम्मान किया गया। ग्रोवेल एबेकस अकादमी की संचालिका संध्या राजु महाले के माध्यम से 5 बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविशंकर पारखे, पीआर धोटे , पंकज साबले, प्रमोद देशमुख, अवनीश पाटनकर, एलआर घोडक़ी, आनंद राव गावंडे,मनोज धोटे, व्हीएन बारसकर, बीआर धोटे, सुरेन्द्र कनाठे, बीआर गलफट, अलका लिखितकर, नवीन वागदे्र, संगीता घोडक़ी, ममता बारस्कर,श्रीमति चन्द्ररेखा बारस्कर, डॉ अनिता धाड़से, अजय माथनकर, कृष्णा वागदे्र, सुरेश कड़ु, मनीष माथनकर, राजेश साबले, संजय लोखंडे, परमेश्वर देशमुख, चन्द्रभान बारस्कर, एमआर ढोंगरे, डॉ खुशराज धोटे, प्रकाश गव्हाड़े, केबी पंडागरे, विश्वनाथ कनाठे, पीआर गावंडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविशंकर पारखे एवं आभार पंकज साबले द्वारा व्यक्त किया गया।

Betulcity.com