बैतूल। गुलाब अखाड़े ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मोहर्रम के मौके पर अखाड़ा प्रांगण में सदभावना सर्वधर्म स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में सर्वप्रथम अखाड़े के पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल गुरूद्वारे के ज्ञानीजी ने कहा कि सभी धर्म के लोगों को हर त्यौहार मिलजुलकर इसी तरह मनाना चाहिए। जिससे मन की शांति के साथ-साथ खुशहाली भी बनी रहती है।
जामा मस्जिद के मौलाना मुस्तफा ने बैतूल शहर के सभी धर्म के लोगों की इस बात के लिए सराहना की कि शांति के साथ लोग सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाते हैं और शहर में साम्प्रदायिक सदभाव की मिसाल इसी वजह से लगातार कायम होती दिखाई दे रही है। विधायक अलेकश आर्य, पूर्व विधायक विनोद डागा, निगरानी समिति के चेयरमेन प्रशांत गर्ग, पूर्व प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, विश्व हिन्दु परिषद के मनमोहन मालवीय, जिला महामंत्री समीर खान, भाजपा नेता तरूण ठाकरे, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, पार्षद फहीम कुरैशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कदीर खान ने दशहरा पर्व पर दोनों समुदाय के लोगों द्वारा मिलजुलकर त्यौहार मनाने और समझदारी का परिचय दिखाने की सराहना की।
इस अवसर पर टिकारी व्यायाम शाला के रघुनंदन मालवीय, सतीष मालवीय, महेश राठौर ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अखाड़े के खलिफा बाबूभाई ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिकों के साथ-साथ युवा वर्ग भी उपस्थित था। कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम पासू, बब्बू खान, आशु खान, राजा कुरैशी, बाबा भाई आदि का विशेष सहयोग रहा।