बैतूल । जिले के सिनेप्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब कांतिशिवा-शिवाशक्ति छविग्रह गु्रप एनराइड फोन के प्ले-स्टोर पर आ गया है। सिनेप्रेमियों को हमेशा बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर रहने वाले कांतिशिवा गु्रप ने एनराइड फोन के प्ले-स्टोर पर एप्लीकेशन के रूप में ‘कांतिशिवा’ की एंट्री करा दी है। 21 वीं सदी की इस भागदौड़ भरी जिंदगी के दौर में हर आदमी सिंगल विंडो सिस्टम वाली सुविधाएं चाहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कांतिशिवा गु्रप के संचालक विवेक मालवीय ने सिने प्रेमियों को यह एप्लीकेशन उपलब्ध कराई है। इस एप्लीकेशन का हर वह सिने प्रेमी फायदा ले सकता है जो एनरायड फोन उपयोग करता है।
ऐसे कर सकते हैं उपयोग
प्ले-स्टोर पर जाकर जब आप कांतिशिवा टाइप कर सर्च करेंगे तो चंद सेकंड में कांतिशिवा नाम का एप्लीकेशन आपके स्क्रीन पर होगा। 1 एमबी के इस एप्लीकेशन को जब आप इंस्टॉल करेंगे तो कांतिशिवा का लोगो इंस्टॉल होने के बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। इसको जब आप क्लिक करेंगे तो एक विंडो ओपन होगी, जिस पर ऊपर कांतिशिवा सिनेमॉज़ लिखा होगा और नीचे 7 अलग-अलग पाइंटर दिखाई देंगे। इसमें से आपको जिस बावत भी जानकारी चाहिए आप उसे क्लिक करेंगे तो वो जानकारी विस्तार से आपके स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी। इस एप्लीकेशन में आपको एसएस सिनेप्लेक्स, कांतिशिवा बैतूल, कांतिशिवा सारणी में चल रही फिल्मों की जानकारी, शो-टाईम और ऑन लाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं चौथे नंबर के पाइंटर पर आप क्लिक करेंगे तो अगले हफ्ते लगने वाली पिक्चरों की जानकारी, पांचवें नंबर क पाइंटर से आगामी दिनों में लगने वाली फिल्मों की जानकारी, छटवें नंबर के पाइंटर से शो-टाईम की जानकारी और आखरी और सातवें नंबर के पाइंटर पर क्लिक करेंगे तो आप छविग्रह से संबंधित शिकायत और सुझाव भी ऑन लाइन दे सकते हैं। कांतिशिवा गु्रप संभवत: जिले का पहला ऐसा गु्रप होगा जिसने इस तरह की हाईटेक सुविधा अपने उपभोक्ताओं को मुहैया कराई है। यह सुविधा वैसे तो एक माह पहले प्ले स्टोर पर आ गई थी लेकिन अब विधिवत तरीके से हर एनरायड उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। निश्चित ही इस सुविधा से जिले के और जिले के बाहर के भी सिने प्रेमियों को लाभ मिलेगा।
फ्लैश मैसेज भी मिलेंगे। जो भी उपभोक्ता इस एप्लीकेशन को अपने एनरायड में डाऊनलोड कर लेंगे उसे फ्लैश मैसेज की सुविधा भी मिलेगी। उपभोक्ता को बार-बार एप्लीकेशन के अंदर जाकर जानकारी यदि नहीं लेना है और सिर्फ फिल्म बदलने की जानकारी रखना है तो उसके लिये फ्लैश मैसेज से मिलने वाली जानकारी ही पर्याप्त रहेगी।