बैतूल। विगत दिनों भोपाल किराड़ महासभा की बैठक के निर्णय के अनुसार अखिल भारतीय किराड़ महासभा का अधिवेशन एवं राष्ट्रीय चुनाव 2 दिसम्बर को श्योरपुर जिले के विजय नगर तहसील में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।ं महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन हेतू पूरे भारत वर्ष से लोग पहुचेंगे जिस तारतम्य में महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के नेतृत्व में गांव गांव में बैठक की जा रही है जिसमें समाज में प्याप्त कुरितियों पर भी चर्चा की जा रही है।
समाज के संतोष धाकड़, डा प्रमोद नरवरे, सावन डढोरे, जुगलकिशोर बारपेटे ने स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह किया है।