बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल, रेडक्रास सोसायटी बैतूल एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से साहू समाज का विशाल स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार रामलीला मैदान बैतूल गंज में आयोजित किया जा रहा है। समाज सेवी रमेश आजाद ने बताया कि इस अवसर पर साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित है।
इस स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में दोपहर 2 से 4 बजे तक विशेषज्ञ डाक्टर साहू समाज के लोगों का उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित करेंगे। आयोजक गोपाल साहू ने समाज के लोगों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।