बैतूल । नगर पालिका परिषद बैतूल के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला नगर पालिका परिसर बैतूल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख ने बताया कि इस मेले में फॉमवर्क कारपेंटर, बार बेंडर, मेसन के कार्य हेतु 330 बच्चों में 150 बच्चों को चयनित किया गया है। श्री देशमुख ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को सिकंदराबाद में नि:शुल्क प्रशिक्षण एलएण्डटी कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसमें खाने-पीने, रहने आदि की पूरी व्यवस्था कंपनी वहन करेगी। इसके पश्चात शत प्रतिशत जॉब गारंटी दी जाएगी व प्रशिक्षण अवधि 3 माह की होगी। प्रशिक्षणार्थी एक अगस्त के बाद ट्रेनिंग पर रवाना होंगे।