प्री मैट्रिक छात्रावास में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को पूर्व की भांती प्रवेश दिया जाए
बैतूल । युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल के तत्वाधान में आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में अध्यक्ष प्रदीप उईके ने बताया कि यह ज्ञापन प्री मैट्रिक छात्रावास एवं वीवीएम कॉलेज में छात्रवृत्ति के संबंध में सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार धुर्वे, सचिव सुनील जावलकर, सहसचिव महेन्द्र सिंह उईके, नगर सचिव संदीप धुर्वे, बबलू धुर्वे, संतोष धुर्वे, गुलाब इवने, महादेव सेलूकर, गोविंद अहाके, नितेश कवड़े, प्रभु इवने, विजय इवने, सुम्मतलाल सिरसाम, मिलाप कुमरे, देवीकरण उइके, राहुल कुमरे, रामकिशोर अहाके, गजराज सिंह पांसे, राजेश सरयाम, सुनिल जावरकर, बबलु धुर्वे, सरजू सलामें, बबलु इवने आदि युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे
प्री मैट्रिक छात्रावास में 11वीं 12वीं के छात्रों को यथावत रखा जाए एवं प्री मैट्रिक छात्रावास में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को पूर्व की भांती प्रवेश दिया जाए। वर्तमान में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में 11वीं 12 के छात्रों को प्रवेश दिया गया है उन छात्रों को यथावत प्री मैट्रिक छात्रावास में रखा जाए, वर्तमान सत्र में महाविद्यालय के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है नियमानुसार छात्रावास में प्रवेश के आदेश जारी किया जाए। आज दिनांक तक विविएम कॉलेज में नियमित अनुसूचित जन जातियों के विद्यार्थियों को शासन के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया गया जिससे कई गरीब विद्यार्थियों को अभी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले समस्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें। समस्या के समाधान ना होने की दशा में संगठन धरने के लिए बाध्य होगा।