काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता:पंडित शर्मा
चरण आचरण का प्रतीक:पंडित शर्मा
बैतूल । श्रीमद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ समिति विनोबा नगर के तत्वाधान में शिव मंदिर प्रांगण विनोबा नगर में श्रीमद भागवत पुराण कथा का समापन यज्ञ एवं भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित सुखेदव शर्मा कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों के राजस्वी यज्ञ में झूठी पत्तलें उठाई थी क्योंकि काम कोई छोटा नहीं होता,ऐसा नहीं है कि जो नीचे होता है वह छोटा होता है, जो उपर होता है वह बड़ा होता है, पैर नीचे, मस्तक उपर होने पर भी पैर पखारे जाते हैं मुख नहीं, भगवान, संत, गुरू के चरण रज माथे पर लगाते हैं उनके माथे का चंदन पैर पर नहीं लगाया जाता है। चरण आचरण का प्रतीक है। भगवान के चरण और शरण में ही मुक्ति मिलेगी यही भागवत का फल है। कथा में संगीत वाद्ययंत्र में मुकेश साहू, मदन पाटील, प्रफुल्ल, पुरूषोत्तम बजाज ने एवं रामकिशन साहू पंडित नरेन्द्र दुबे, ब्रिजेश शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।