बैतूल। फैंसी हेयर आर्ट कोठी बाजार के संचालक उदल प्रसाद जयसिंगपुरे एवं श्रीमति शीला जयसिंगपुरे के ज्येष्ठ पुत्र कमलनाथ जयसिंगपुरे का मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा आयोजित सिविल जज वर्ग-2 में चयनित हुऐ है।
कमलनाथ के चयनित होने पर मथुराप्रसाद जयसिंगपुरे, राकेश जयसिंगपुरे, डॉ अरूण जयसिंगपुरे, हेमंत जयसिंगपुरे, भीम जयसिंगपुरे, विनोद जयसिंगपुरे, शशिकांत जयसिंगपुरे, प्रभाकर उच्चसरे, अजार राव दीपके, भरत, जितेन्द्र नरेले, योगेश दुबे, प्रदीप पवांर, रविकांत खातरकर, बाबूलाल, पुष्पराज सिंह, अशोक जौंजारे, सुरेन्द्र शुक्ला, समीर, रिजवी, मुनव्वर खान, रवि कसरादे आदि ने बधाई प्रेषित की है।