बैतूल। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर एक छोटे से कस्बे तहसील मुलताई के ग्राम पचधार निवासी जुगरू कौशल्या झपाटे के सुपुत्र रामकृष्ण झपाटे का चयन अखिल भारतीय इंडियन ओवरसिज बैंक की प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान स्थान पाकर असिटेंट मैनेजर का पद प्राप्त हुआ। श्री झपाटे का चयन के समाचार मिलते ही उनके गृह ग्राम पचधार में खुशी का लहर दौड़ गई। श्री झपाटे बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका चयन मात्र 19 वर्ष की आयु में ही हो गया था।
किराड समाज हुआ गौराविंत
अखिल भारतीय किराड महासभा की युवा ईकाइ के सदस्यों ने श्री झपाटे के चयन को लेकर खुशी जाहिर कर भोपाल जाकर उनका शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। श्री झपाटे के चयनित होने पर रमेश कुमार हारोड़े, संजय घिड़ोडे, मदनलाल डढोरे, लाला झपाटे, मिथलेश झपाटे, सुरेन्द्र कुमार बोरबन आदि ने बधाई प्रेषित की है।