बैतूल । मप्र शिक्षक संघ भोपाल द्वारा दिये गए निर्देश के परिपालन में बैतूल जिला संयोजक अशोक बोरखड़े, सह संयोजक एमएल कोकाटे द्वारा ब्लाक घोड़ाडोंगरी संयोजक पद पर भगवत तुमराम एवं सहसंयोजक पद पर विजन कुमार चिंतापात्र को नियुक्त किया है। इनकी नियुक्त पर गणेश धुर्वे, बबन सिरसाम, चैतराम उइके, अतुल शुक्ला, श्रीमति अनुराधा श्रीवास, अंजना सिंह,लेवी मसीह, दिलीप पांसे, रूपनारायण राठौर, रमेश चन्द्र परिहार, अशोक चौधरी, मूलचंद साल्वे, राजेश सरनेकर ने बधाई प्रेषित की है।