बैतूल । डब्ल्युसीएल शोभापुर में पदस्थ गोविंद राव धोटे के सुपुत्र बैतूल तहसील में राजस्व विभाग में कार्यरत कमलकिशोर धोटे को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा वाणिज्य संकाय में ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की कार्यशील पूँजी का विश्लेषणात्मक अध्ययन नालको कंपनी के विशेष संदर्भ में शोध विषय अध्ययन उपरांत पीएचडी प्रदाय की गई है। श्री धोटे ने यह शोध कार्य बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय डीन एवं चेयरमेन बोर्ड ऑफ स्टडिस प्रो एसके खटीक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। श्री धोटे के इस उपलब्धि पर माता जी श्रीमती मंजु धोटे बहन अनिता धोटे, दीपक बारस्कर, दिलीप बारस्कर, संजय बाणकर, जितेन्द पवांर, मितेश घानेकर एवं जिला पटवारी संघ ने बधाई प्रेषित की है।