रामभाऊ जैन की याद में वितरित की जाएगी लेखन सामग्री
बैतूल । श्री लीला बाबा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज 14 अगस्त गुरूवार को दोपहर 3 बजे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला विनोबा नगर में स्व रामभाऊ जैन की याद में निर्धन विद्यार्थियों को लेखन सामग्री व छाते वितरित किये जाएगें। संस्थान के सतीश साहू ने बताया कि श्री जैन द्वारा उनके जीवन काल में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य को प्रेरणा मानते हुए संस्थान उनके याद में उनकी पुण्यतिथी 14 अगस्त को शिक्षा स्मरण दिवस के रूप में मनाने जा रहा है। संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
स्मृति सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन आज
बैतूल। आज 14 अगस्त गुरूवार को श्री लीला बाबा मंदिर परिसर बैतूल में भुजलिया मिलन समारोह संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा द्वारा स्मृति भवन का भूमिपूजन भी किया जाएगा।