बैतूल । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेएच कॉलेज में प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर श्री लव्हाले ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को अपने अधिकार के साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहते हुए अपने कॉलेज, केरियर एवं देशहित में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक, कर्मचारी, एनएसएस के स्वयंसेवक,एनसीसी के विद्यार्थि एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
इन्हें मिले सी सर्टीफिकेट
झंडावंदन के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों मनोज घोरसे, खगेश साहू, सुदेश साहू, रितेश उइके, शिवप्रसाद नागले, यागवेन्द्र साहू, सुमित साहू, अंकित चौरेकर, प्रवीण परिहार, पंकज उइके, कपिल गंगारे को सी सर्टीफिकेट प्रदान किये गये।