बैतूल। श्री जी शुगर मिल एण्ड पावर प्रा.लि. सोहागपुर बैतूल द्वारा गन्ना मूल्य का निर्धारण कर दिया गया है। मिल के गन्ना प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि जो कृषक अपना गन्ना मिल गेट पर अपने साधन से पहुचायेंगे उन्हे मिल गेट पर 240 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। क्रय केन्द्र बोरी, बोरदेही, नरेरा आमला क्षेत्र में लागाये गये है। क्रय केन्द्र पर जो कृषक अपना गन्न ले आयेंगे अपने साधन द्वारा उन्हे क्रय केन्द्र पर 215 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य दिया जाएगा, जो कृषक शुगर मिल से श्ुारू से जुडक़र अंत तक अपना गन्ना मिल को सप्लाई करने से कृषक को चीनी मिल द्वारा फाऊंडर मेम्बर की श्रेणी में रखा जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि शुगर मिल द्वारा कोई भी सुविधा दी जाएगी तो सर्वप्रथम फाऊंडर मेम्बर को ही दी जावेगी। गन्ना आपूर्ति करने वालों की तादाद ज्यादा होगी उस हालात में भी वरीयता फाऊंडर मेम्बर को ही दी जाएगी।