बैतूल। देश की अग्रणी संस्था जनपरिषद के तेईसवें वार्षिक समारोह में गत दिवस स्थानीय वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ आईपीएस पोपली को लगनशीलता ,प्रतिबद्धता,सेवाभावी कार्यशैली एवं श्री पोपली के द्वारा जिले में किए गए हजारों सफल मोतिया बिंद के लैंस प्रत्यारोपण के आपरेशन के लिए मां प्रभादेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री पोपली को यह सम्मान नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने प्रदान किया।
श्री गौर के अलावा समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान, आस्टे्रलिया के हॉकी ओलपियन नील ए आवबुड, सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि प्रदीप चौबे, मप्र समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षया सरिता देशपांडे, हॉकी ओलंपियन जलालउद्दीन, आईएएस अधिकारी जीपी श्रीवास्तव, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितुरानी, परिषद के अध्यक्ष डॉ मप्र अग्रवाल एवं पत्रकार रामजी श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री पोपली को सम्मानित किए जाने पर उनके शुभ चिंतकों, चिकित्सकों, पत्रकारों, समाजसेवी संस्थाऐं, इष्टमित्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है।