बैतूल| भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए बैंक के पेंशनर्स खातेदारों को को इन्टरनेट का प्रशिक्षण प्रदान कि या जा रहा है|सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन में आज से पेंशनर्स खातेदारों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है| प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक डी.सी.श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक ए.एल. महोबे विशेष रूप से उपस्थित थे|
मुख्य प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया कि स्टेट बैंक के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पेंशनर्स खातेदारों को इन्टरनेट का उपयोग करते हुए ई-मेल करने में पारंगत किया जावेगा| इससे पेंशनर्स अपने बैंक संबंधी कार्यों को आसानी से कर पाएंगे वहीं अधिकतर पेंशनर्स को अपने बैंको से कम्यूनिकेशन में फायदा होगा|
सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन बैतूल में आयोजित प्रशिक्षण में कम्प्यूटर शिक्षक प्रशांत शुक्ला, नम्रता हजारे, सुषमा बारस्कर के द्वारा उपस्थित पेंशनर्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से इंटरनेट और ई मेल करने की विधा समझाई गई| इसके साथ-साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग कम्प्यूटर पर प्रक्टिकल भी कराया गया|