बैतूल । मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आव्हान पर संगठन अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कल 25 अगस्त सोमवार को प्रात: 11 बजे से जिला मुख्यालय पर कलेक्टरेट के सामने आयोजित कर रहा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरएस खरे ने बताया कि धरने की मुख्य चार मांगे अनिवार्य पदोन्नति, पदोन्नति कोटा यथवत 50 प्रतिशत रखना, संविदा डिग्री डिप्लोमाधारी को योग्यता अनुसार स्थापना में पदस्थ करना, ग्रेड पे 3200 के स्थान पर 4200 करना हैं। उपाध्यक्ष दीपक भार्गव ने जिले इस क्षेत्र से जुड़े सभी साथियों से धरने में उपस्थित रहने की अपील की है।