30 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर होगा उग्र आंदोलन
बैतूल । बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहीद भवन कोठी बाजार में एक बैठक पूर्व विधायक सविता दिवान के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में बिजली और सचिवों के स्थानांतरण का मुद्दा छाया रहा। बैठक के पश्चात मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव के नाम जिला कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र को सविता दिवान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष समीर खान ने बताया कि भाजपा ने विधान सभा चुनवा में में अपने घोषणा पत्र में प्रदेश को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने और अटल ज्योति अभियान के तहत प्रदेश में हर घर में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधान सभा चुनाव में किसानों से सिंचाई के लिए भरपूर बिजली मुहैया करानपे का लुभावना वादा कर वोट मांगे थे, लेकिन आज गांवों में अंधेरा छाया हुआ है, क्योंकि 24 घंटे बिजली मुहैया करने वाली योजना अटल ज्योति अब अटक कटौती में तब्दील हो गई है।
पूर्व विधायक विनोद डागा ने कहा कि बिजली कटौती से आम जनता और किसानों में में भारी आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस बिजली कटौती से जनता को होने वाली इस परेशानी में उसके साथ है और प्रदेश की जनता को बिजली संकट से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष हेतु कटिबद्ध है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने 30 अगस्त को प्रदेश भर में बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया है।
पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मप्र को कोयले की आपूर्ति नहीं कर प्रदेश की जनता के साथ ज्यादती की है। मप्र देश के उन राज्यों में है जहां सर्वाधिक कोयले का खदाने है इसके बावजूद भी मप्र सरकार के साथ केन्द्र सरकार का कोयला आवंटन में भेदभावपूर्ण व्यवहार है। मप्र के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और बिजली कटौती तत्काल बंद करने की मांग करती है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुखदेव पांसे, विनोद डागा, समीर खान, धरमुसिंह सिरसाम, हेमंत वागदे्र, नरेन्द्र शुक्ला, दादा ठाकुर, विनय शंकर पाठक, निलम तातेड़, मीरा एंथोनी, नवनीत मालवीय, ब्रज पांडे, अरूण गोठी, राजकुमार दिवान, मनोज आर्य, पियुष गर्ग,अनुराग मिश्रा, नीतू वर्मा, धीरू शर्मा,पंजाब कवडक़र, कदीर भाई, नफीस खान, पहलवान सिंह, सोनू पाल, नरेन्द्र यादव, हेमंत पगारिया, राजेश गव्हाड़े, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, विभाष पांडे, अजाबराव झरबड़े, सुभाष पांडे, शाहीद भाई, सोनू पटेल, निर्मला सोनी, अशोक नागले, सलाम भाई, शैलेश्वर गायकवाड़, राजा सोनी, अबंरदीप बुनकर, गंगाराम रावत, मनोज जोगी, मिथलेश कुमार आदि शामिल थे।
***************
सचिवों के स्थानांतरण महाभ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन
बैतूल। जिला पंचायत में ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण बैतूल में महाघोटाला हुआ है एवं इसमें लिप्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पैसे का लेनदेन हुआ है इस बात को जिला कलेक्टर द्वारा सचिव सूची को स्थगित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी ने एक सुर में कहा इस महाघोटाले में लिप्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। इन्ही मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि एक सप्ताह में इसकी निष्पक्ष जांच होके संबंधित अधिकारियों पर कार्यवही नहीं हुई तो कांग्रेस एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन, भुख हड़ताल की जाएगी एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा नहीं होने देगी। जिलाध्यक्ष समीर खान ने बताया कि भाजपा के राज में अधिकांश लोग पैसे के दम पर ही अपनी पोस्टिंग मनचाही जगह पर करवा रहें हैं। इस गोरखधंघे में ज्यादातर जनप्रतिनिधि शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में सुखदेव पांसे, विनोद डागा, धरमुसिंह सिरसाम, हेमंत वागदे्र, नरेन्द्र शुक्ला, दादा ठाकुर, विनय शंकर पाठक, निलम तातेड़, मीरा एंथोनी, नवनीत मालवीय, ब्रज पांडे, अरूण गोठी, राजकुमार दिवान, मनोज आर्य, पियुष गर्ग,अनुराग मिश्रा, नीतू वर्मा, धीरू शर्मा,पंजाब कवडक़र, कदीर भाई, नफीस खान, पहलवान सिंह, सोनू पाल, नरेन्द्र यादव, हेमंत पगारिया, राजेश गव्हाड़े, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, विभाष पांडे, अजाबराव झरबड़े, सुभाष पांडे, शाहीद भाई, सोनू पटेल, निर्मला सोनी, अशोक नागले, सलाम भाई, शैलेश्वर गायकवाड़, राजा सोनी, अबंरदीप बुनकर, गंगाराम रावत, मनोज जोगी, मिथलेश कुमार आदि शामिल थे।