आज त्रिवेणी गौशाला झगडिया में महावीर इन्टरनेशनल संस्था महिला मंडल बैतूल के सौजन्य से एक गाय का पन्नी निकालने हेतू 6 घंटे का सफल आपरेशन किया गया। गाय नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा भेजी गई थी, इस असामान्य व्यवहार वाली गाय की जांच करने पर पन्नी इत्यादि शरीर में पाए जाने पर पशु चिकित्सक श्रीमति मृदूला सिन्हा व उनकी टीम द्वारा इस प्रकार के आपरेशन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर गौशाला के संचालक मनीष ठाकुर, प्रबंधक रामस्वरूप दुबे, राजेश शुक्ला,मनोज वर्मा, शक्ति सक्सेना, व महावीर इन्टरनेशनल संस्था के सदस्य व पदाधिकारिगण उपस्थित थे। महावीर इन्टरनेशनल महिला मंडल द्वारा इस लोगों से सामन्य पन्नीयों के उपयोग न करने की अपील की है, क्योंकि इन पन्नीयों के खाने से गायों की मौत भी हो सकती है।