सालिकराम का कार्यकाल उत्कृष्ठ रहा: खंडेलवाल
बैतूल । सालिकराम सौदागर का कार्यकाल उत्कृष्ठ रहा, उन्होने अपना कार्य हमेशा समर्पण भाव से किया है। उक्त विचार बैतूल बाजार में पदस्थ सालिकराम सौदागर के एसी ट्रायबल अपरहॉल में आयोजित के विदाई समारोह के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री खंडेलवाल के अलावा बैतूल एसडीएम आदित्य रिछारिया, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार संजय बारस्कर, श्री शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री सौदागर को अतिथियों ,संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर एवं संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल, और स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में संघ के जिला सचिव सुभाष पवांर, केशवकांत कोसे, अवधेश वर्मा, यशवंत वटके, संजय मोरे, नेपाल मानकर, जगन्नाथ कुमरे, हरीश गढ़ेकर, मोहन धुर्वे, अनिल गंजाम, प्रियंका पाटील, प्रियंका नर्रे, दिप्ती धुर्वे, हेमंत चिल्हाटे, धनराज झल्लारे, रमेश विजयकर, अजय जावरकर, कमल धोटे, मितेश घानेकर, हुकुंमचंद इवने, कन्हैया सिरसाम, महेन्द्र राठौर, इन्द्र कुमार बोरबन, नारायण उइके, सदाशिव प्रधान, प्रवीण मालवीय, विवेक मालवीय, राकेश कटोतिया, शिरनलाल काकोडिय़ा, दीलिप करोचे एवं तहसील कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर धोटे द्वारा एवं आभार विवेक मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया।