बैतूल । शासकीय माध्यमिक शाला किला खंडारा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का आरंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात शाला के बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित गुलदस्ते आदि शाला शिक्षकों को भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शाला के बच्चों को प्रधान पाठक जेएन अतुलकर,सरपंच श्रीमति अनिता तुमराम,एसएमसी अध्यक्ष अंकराम हरसुले द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर पीआर पवांर, आरके वर्मा, आरपी सोनी, एमके सरेआम, चचंल पांसे, श्रीमति सुनिता पवांर सहित शाला का स्टाफ उपस्थित था।