बैतूल । शासकीय नवीन माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल कुंड बकाजन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शाला समिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के लाईव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की गई थी, भाषण के दौरान बच्चों ने बीच बीच में तालीयां बजा कर भाषण का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर शाला के बच्चों ने शिक्षकों को श्रीफल, तिलक एवं आरती उतारकर आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक रामेश्वर नागले, प्रभारी प्राचार्य पीआर बिंझाड़े, बादल सिंह उइके, राजु मालवीय, लाल सिंह धुर्वे, प्रभुदयाल यादव, रविशंकर उइके, मीनू गौतम, कल्पना सलामे, सविता खैरवाल सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।