अजित की उपलब्धि जिले के बच्चों को प्रेरणा देगी: लव्हाले
सफलता के लिए फोकस जरूरी है:अजित
जेएच कॉलेज ने किया अजित का सम्मान
बैतूल । जेएच कॉलेज में अजित सिंह ठाकुर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री ठाकुर ने हाल में ही आईएएस की परीक्षा में उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धी पर कॉलेज स्टाफ की ओर से पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुभाष लव्हाले ने कहा कि अजित की यह उपलब्धी जिले के बच्चों को प्रेरणा देगी, वह आज की पीढ़ी के लिए रोल मॉडल की तरह हैं। कार्यक्रम अधिकारी जीपी साहू ने कहा कि अजित सिंह ठाकुर ने यह मुकाम अपनी मेहनत और लगन से हासिल कर दिखा दिया की मेहनत से कोई भी मंजिल प्राप्त की जा सकती है। डॉ प्रमोद मिश्रा ने कहा कि इससे बडक़र और गौरव क्या हो सकता है कि अजित हमारे महाविद्यालय के छात्र रहें हैं, श्री मिश्रा ने बताया कि अजित प्लेन बीएसई के छात्र रहते हुए यह मुकाम हासिल किया। उपस्थित छात्र छात्राओं से अजित ने भी अपने अनुभव बांटते हुए मैने सामान्य ढंग से 6 से आठ घंटे अध्ययन किया और महाविद्यालय की कैरियर गाईडेंस सेल में बैठकर पुस्तकों का अध्ययन करते रहा। सफलता के लिए फोकस जरूरी है। प्रो अशोक कदवाने, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोगंरे, डॉ गोपाल साहू, प्रो एकनाथ निरापुरे आदि स्टाफ, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं मनोज कुमार घोरसे, योगिता खाड़े, रोशनी गायधने, शैलेन्द्र सातपुते, धीरन धुर्वे, नितेश कुमरे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।