महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में बैतूल के सुभाष वार्ड-3 के आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती वंदना काले, यहीं के किदवई वार्ड-1 के आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती शाहिन, आमला के वार्ड क्रमांक-3 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता सूरे, यहीं की वार्ड क्रमांक-18 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी गुलबाके, टेमनी-1 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सकुन बारस्कर, टेमनी-2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता बारस्कर, भोगीतेढ़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रूक्मणी, भीलावाड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुन्दरबाई, बांसपानी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता धुर्वे, मिलानपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नर्मदा मालवी, अर्जुनवाड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता, थावड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माला खातरकर, खोकरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीता पंवार एवं टेकड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला खाड़े से स्पष्टीकरण मांगा गया है। श्री अधिकारी के अनुसार निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने की स्थिति में संबंधित कार्यकर्ताओं के विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही की जा सकेगी।
समा. क्रमांक/92/977/11/2012