बैतूल । समलैंगिक विषय पर आयोजित रिसर्च प्रतियोगिता में बैतूल की आकांक्षा घनश्याम मदान को एशिया में नंबर वन आने पर गोल्ड मैडल से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में पूरे एशिया से 72 छात्र छात्राओं में सिर्फ आकांक्षा का चयन हुआ था। आकांक्षा देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर की चतुर्थ वर्ष की लॉ स्टुडेंट है। पूर्व में भी आकांक्षा को फांसी की सजा विषय पर गोल्ड मैडल मिल चुका है। यह परीक्षा नेशनल लॉ कॉलेज दिल्ली के प्रो रणबीर सिंह लिगल रिसर्च सेंटर दिल्ली द्वारा आयोजित की गई थी। आकांक्षा बैतूल गंज निवासी समाजसेवी घनश्याम मदान की पुत्री है। उनकी इस सफलता पर उनके गुरूजनों, इष्टमित्रों एवं रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है।