कुकरू में एडवेंचर कैंप का आयोजन होगा
जिले के पर्यटन स्थल कुकरू में 28 एवं 29 दिसंबर को एडवेंचर कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने एक समिति का गठन किया गया है। कैंप के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।
समा. क्रमांक/89/974/11/2012
नियंत्रण कक्ष स्थापित
कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह कक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा में संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रप्रताप गोहल बनाये गये हैं। कक्ष का दूरभाष नंबर 07141-234922 है। प्रभारी अधिकारी श्री गोहल का मोबाइल नंबर 09977787077 है। नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा।
समा. क्रमांक/90/975/11/2012