बैतूल । भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा नगरीय चुनाव एवं प्रदेश के विकास में उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों से सुझाव मांगे। सुझाव में श्री आर्य ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम की पुन: समीक्षा कर वनों में निवासरत किसानों के लिए सिचांई डेम बनाकर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराना, कोदा,कुटकी, मक्का जैसी फसलों की प्रसंस्करण के लिए लघु उद्योग स्थापित करना, प्रदेश में अधिक दूध देने वाली गायों के पालकों को जिले एवं विकासखंड स्तर पर गौपाल पुरस्कार की राशि बढ़ाना, ड्रायविंग लाइसेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल कॉलेज मे ही किए जाने संबंधी नियम बनाये जाए। अतिक्रमण में हटाये गये लोगों को व्यवस्थापन करना,
बैठक में राष्ट्रीय, प्रादेशिक नेताओं के साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती ज्योति धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह एवं प्रदेश कार्यकारिणी में आमंत्रित सदस्य के नाते पूर्व विधायक अलकेश आर्य सम्मिलित हुए।
बैठक में महाराष्ट्र एवं हरियाणा चुनाव में 45 दिन तक समय देने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके तहत श्री आर्य को वाशिम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Betulcity.com