आदर्श बैतूल अभियान के तहत आगामी 30 नवंबर को स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड की बाउण्ड्री वाल के ब्लाक्स पर चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में महाविद्यालय / हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि प्रतियोगिता के विषय आदर्श बैतूल की संरचना, जल संरक्षण एवं जल की उपयोगिता, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक एवं पॉलीथिन की रोकथाम व प्रतिबंध, शहर में समग्र स्वच्छता रखना, नशा मुक्ति, शिक्षा का अधिकार अशिक्षा का उन्मूलन, बैतूल जिले की ऐतिहासिक धरोहर, बेटी बचाओ एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम होंगे।
उपरोक्त विषयों पर नगरीय क्षेत्र बैतूल के महाविद्यालय / हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के जूनियर / सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु प्रत्येक महाविद्यालय से कम से कम 10 छात्र एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के कम से कम 5 छात्र छात्राओं का वर्ग (ग्रुप जो चित्रकला में रूचि रखते हों) का चयन कर उनके द्वारा चित्रकला बनाई जावेगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 750 रुपये एवं तीन प्रतिभागियों को 350-350 रुपये सांत्वना पुरस्कार निर्धारित किया गया है।
चित्रकला में उपयोग होने वाली समस्त सामग्री मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी। प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक ब्लाक चित्रकला के लिए आवंटित किया जावेगा। चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में इस दिन प्रात: 10 बजे से 3.30 बजे तक का समय दिया जावेगा, जिसमें एक घंटे का लंच एवं ब्रेक भी सम्मिलित है। चित्रकला के लिए ब्रश एवं कलर केवल लाल, हरा, नीला एवं पीला तथा काला स्केच पेन आउट लाईन बनाने के लिए चित्रकला स्थल पर उपलब्ध कराई जावेगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री उपयोग हेतु प्रतिबंधित रहेगी। चित्रकला स्थल पर आवंटित ब्लाक में ही प्रतिभागियों को अपनी चित्रकला करनी होगी। चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पुलिस ग्राउण्ड पर दिनांक 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे उपस्थित होना होगा।
समा. क्रमांक/91/976/11/2012

Betulcity.com