बैतूल । जिले के महाविद्यालयों के समस्त नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को उनके द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर स्मार्ट फोन दिये जाएगें। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट प्रदान कर उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि सत्र 2014-15 के आंतरिक मुल्यांकन परीक्षा विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षा तथा शासन द्वारा प्राप्त होने वाली विभिन्न सुविधांए जैसे छात्रवृत्ति, स्मार्ट फोन आदि से नव प्रवेशित वे छात्र वंचित रहेंगे जिनकी अध्यापन कक्ष में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहेगी।