विशाल तीरथ पद यात्रा आज , 151 फिट चुनरी, भजन संध्या,भंडारे का होगा आयोजन
अलकेश आर्य होंगे पदयात्रा में शामिल
बैतूल। आज दिनांक 27 नवम्बर दिन मंगलवार को 12 बजे जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति बैतूल के तत्वाधान में क्षेत्र की सुख समद्धि सामाजिक समरसता व बेटी बचाओ अभियान के संकल्प लेकर विशाल तीरथ यात्रा काली चट्टान से होते हुए गोयल फेक्ट्री,गंज से होते हुए अंडर ब्रिज से नगर से बाहर होगी, यात्रा का समापन ताप्ती घाट खेड़ीसावलीगढ़ पर होगा, इस यात्रा के समापन पर बैतूल विधायक अलकेश आर्य द्वारा मां ताप्ती को 151 फिट लम्बी चुनरी चढाई जावेगी, इसके पश्चात दीपदान,भजन संध्या, भंडारे का आयोजन किया जावेगा।
इस यात्रा का बैतूल नगर में जगह-जगह समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत किया जावेगा। समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सभी से इस तीरथ पद यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।